logo

निवारिया स्कूल स्टॉफ ने 1लाख रुपये से भरा कुक कम हैल्पर का मायरा।

*निवारिया स्कूल स्टॉफ ने 1लाख रुपये से भरा कुक कम हैल्पर का मायरा।*
गुरुवार 18 अप्रेल शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया के समस्त स्टाफ ने मानवता की मिशाल प्रस्तुत की।
वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि विद्यालय में MDM में कार्यरत कुक कम हैल्पर की बेटियों की शादी में पूरे स्टॉफ ने भात भरा।
गौरतलब है कि पार्वती देवी के पति की 5 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो जाने से परिवार आर्थिक तंगी में आ गया था।
विद्यालय में सदैव नवाचारों को लेकर चर्चा में रहने वाले निवारिया स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर मीणा ने बताया कि कुक कम हेल्पर पार्वती देवी की बेटियों के विवाह का निमंत्रण पत्र प्राप्त होते ही समस्त स्टॉफ ने आपस मे चर्चा कर सहयोग करने की ठान ली।और पूरे परिवार की पहरावणी कर 1लाख 1हजार,1सौ ग्यारह रुपये नकद ,1-1सोने का लोंग एवं 1-1जोड़ी चांदी की बिछिया मायरे में सहयोग स्वरूप भेंट की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महावीर मीणा सहित रामराय मीणा, भारती जैन, उत्तम शर्मा, धर्मराज, इरफ़ान अली,यशवंत चतुर्वेदी, सियाराम,विष्णु, मानसिंह शेखावत, गजेंद्र, ओम प्रकाश मीणा, कृष्णा मिश्रा, रंगलाल, भँवर बाई, सुनीता,कमला देवी सहित sdmc के सदस्यों की उपस्थिति रही।

8
230 views